गुमला, जून 17 -- गुमला, प्रतिनिधि। पालकोट-बिलिंगबीरा मुख्य मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब एक बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 45 वर्षीय महिला सीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तियान टोंगरी के समीप की है। जहां बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। घायल युवकों की पहचान लालू नगेशिया और मनोज नगेशिया के रूप में हुई है। जो रायडीह थाना क्षेत्र के सुगाकाटा गांव निवासी हैं। दोनों युवक अपनी बुआ सीता देवी को उसके मायके डुगडुगी थाना पालकोट पहुंचाने जा रहे थे। हादसे के बाद दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया। वहीं मृतका सीता देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। टकराकर पलटा बॉक्साइट ट्रक, चालक घायल विशुनपुर। थान...