गुमला, जून 18 -- पालकोट, प्रतिनिधि । पालकोट खास के बाजार टांड़ की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण और बढ़ते भूमि विवाद को देखते हुए बुधवार को सीमांकन की प्रक्रिया कराई जाएगी। इस संबंध में पालकोट सीओ द्वारा मंगलवार को आम सूचना जारी की गई है। सूचना के अनुसार खाता संख्या 792, प्लॉट संख्या 4240 की भूमि राजस्व अभिलेख में गैरमजरुआ खास परती कदीम बाजार बरोज सोमवार के रूप में दर्ज है। जिस पर विभिन्न प्रकार के दावे और विवाद सामने आ रहे हैं। सीमांकन का कार्य अनुमंडलीय स्तर पर गठित टीम की निगरानी में किया जाएगा। इस नापी प्रक्रिया की प्रतिलिपि संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और पालकोट पुलिस को भी उपलब्ध कराई गई है,ताकि पारदर्शिता बनी रहे और विवाद का समाधान संभव हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...