गुमला, सितम्बर 16 -- पालकोट प्रतिनिधि। सिमडेगा थाना क्षेत्र के क्रुसकेला घुटटोली बाजार से रविवार शाम को व्यापारियों से हथियार के बल पर पैसा लूटकर भाग रहे दो अपराधियों में से एक को पालकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेसागुटु,थाना पुसो गुमला निवासी संश कुमार महतो के रूप में हुई है। उसका साथी ओमप्रकाश महतो जंगल का सहारा लेकर फरार हो गया।पुलिस ने संश कुमार महतो के पास से एक देशी कट्टा,एक गोली,नकली पिस्टल और होंडा शाइन बाइक बरामद की है। पालकोट थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिलिंगबीरा रोड स्थित तुबिल सोकरा के पास घेराबंदी की थी। इसी दौरान बाइक से आ रहे दोनों अपराधियों को रोका गया। पीछे बैठा युवक कूदकर भाग गया,जबकि चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार आरोपी को विधि सम्मत कार्रवाई के ब...