गुमला, सितम्बर 25 -- पालकोट। पुलिस ने ब्राउन सुगर के अवैध कारोबार में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार हुए आरोपी बिपिन कुमार और सुमित कुमार कोलेबिरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।पुलिस ने इनके पास से तीन ग्राम ब्राउन सुगर और एक बिना नंबर की पल्सर बाइक जब्त की। जानकारी के अनुसार दोनों युवक मंगलवार को बिना नंबर की बाइक से पालकोट में ब्राउन सुगर की खेप पहुंचाने आए थे। जिसकी भनक पालकोट पुलिस को लग गई।पुलिस ने मुख्य बाजार इलाके के बिलिंगबिरा रोड तिराहे पर एम्बुस लगाकर उनका इंतजार किया और जैसे ही दोनों पहुंचे, उन्हें दबोच लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...