गुमला, अगस्त 4 -- पालकोट, प्रतिनिधि। सामाजिक कुप्रथाओं और अपराधों के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पालकोट पुलिस द्वारा प्रखंड के सुदूरवर्ती बिलिंगबीरा गांव में सोशल पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पालकोट पुलिस ने ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा,डायन प्रथा,साइबर अपराध, नशा उन्मूलन और डायल 112 सेवा के बारे में से जानकारी दी। थाना प्रभारी ने कहा कि डायन बिसाही एक घिनौनी सामाजिक कुप्रथा है, जो कानून की नजर में गंभीर अपराध है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि नशापान और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण बड़ी संख्या में लोग असमय मौत का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में समाज को जागरूक होना अत्यंत जरूरी है।बढ़ते मोबाइल और इंटरनेट उपयोग के बीच साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर भी थाना प्र...