गुमला, फरवरी 20 -- पालकोट प्रतिनिधि। पालकोट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर लेने के मामले में पालकोट पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दी।जानकारी के मुताबिक किशोरी की मां 17 फरवरी को थाने में लिखित आवेदन दी थी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी चार बजे से बिना बताए गायब हो गई है।द पालकोट पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर सोशल मीडिया खंगालने लगी। अंततः पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और नाबालिग को अपहरण कर लेने की दिशा में जांच पड़ताल शुरू की और अपराध में शामिल कोनबीर निवासी 22 वर्षीय जगरनाथ नायक उर्फ जग्गु,हजारीबाग के 19 वर्षीय दीपांशु राज सोनी उर्फ गोलू,19 वर्षीय संजू कुमार,25 वर्षीय किशोर साहु और 19 वर्षीय आकाश साहू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी।वहीं इनके निशानदेही पर अ...