गुमला, अगस्त 18 -- पालकोट। बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा समिति की बैठक मन्नू साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया। नई कमेटी में अध्यक्ष प्रमोद साहू, उपाध्यक्ष शिव साहू, संजय साहू, आशुतोष गुप्ता, सुभम गुप्ता व निकेश गुप्ता, सचिव राधेश्याम केशरी, सह सचिव जितेंद्र लाल, भोला साहू, ओमप्रकाश केशरी, श्रवण कंसारी, गौतम हिंदुस्तान, सचिन गुप्ता, प्रवीण बैठा और नितिन केशरी को चुना गया। कोषाध्यक्ष आकाश केशरी, उप कोषाध्यक्ष मयंक केशरी तथा अंकेक्षक सुदेश केशरी बने।विशेष सहयोगी के रूप में संतोष गुप्ता, मनीष हिंदुस्तान और राहुल कश्यप को रखा गया,जबकि मुख्य संरक्षक की जिम्मेदारी रोहित कश्यप को दी गई।मौके पर बसंत गुप्ता, शिव प्रसाद साहू, मनोज केशरी, कुमुद सारंगी, रंजी...