गुमला, सितम्बर 30 -- पालकोट, प्रतिनिधि । पालकोट थाना क्षेत्र के सतखारी गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मृतक सागर कुल्लू (25)और बीजू एक्का (28) दोनों ही सतखारी गांव के निवासी थे । दोनो आपस में रश्ते में जीजा-साले थे। घटना के करीब 11 बजे तब हुई जब सतखारी से सवना टोली जाने वाले मार्ग के किनारे एक बड़े पीपल के पेड़ की डाली काटी जा रही थी।ग्रामीणों ने डाली काटने से पहले बाइक सवार युवकों को रोका,लेकिन दोनों बाइक से रास्ता पार करते हुए डाली के नीचे पहुंच गए। तभी डाली अचानक उनके ऊपर गिर गई। जिससे दोनों मौके पर ही दबकर मौत हो गए। इस हादसे से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पेड़ की भारी डाली उठाकर शव को बाहर निकाला गया।घटना की सूचना पालकोट पुलिस को...