गुमला, नवम्बर 10 -- पालकोट। लोटवा संकुल के संकुल संसाधन सेवी और पालकोट के जाने-माने व्यवसायी संजय केशरी का शनिवार देर शाम हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। घटना उनके संजय चौक स्थित आवास पर हुई। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे पालकोट प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई।रविवार पूर्वाह्न पालकोट के बिलिंगबिरा रोड स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, रिश्तेदार और मित्रगण उपस्थित रहे। लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को ढांढस बंधाया। संजय केशरी न केवल एक कर्मठ संकुल संसाधन सेवी थे, बल्कि समाज में एक सफल व्यवसायी और मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। उनके असमय निधन से क्षेत्र को गहरा आघात पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...