गुमला, फरवरी 23 -- पालकोट प्रतिनिधि। पालकोट थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती भौरा टोली और आसपास के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने शनिवार सुबह पालकोट आश्रयणी प्रक्षेत्र के तीन वनरक्षियों समेत क्यूआरटी के कुल आठ कर्मचारियों को बंधक बना लिया। देर शाम पालकोट पुलिस के हस्तक्षेप के बाद करीब सात घंटे वनकर्मियों को मुक्त कराया गया। बंधक बनाए गए वनकर्मियों में वनरक्षी संदीप कुमार,गोकुल महतो,तुर्जन मुंडा और पांच क्यूआरटी सदस्य शामिल थे।जानकारी के मुताबिक ग्रामीण श्रमदान कर भौरा टोली से सलकाया के बीच छह सौ मीटर की पगडंडी को सुगम बना रहे थे। जिससे स्कूली बच्चों और मरीजों को आने-जाने में सुविधा हो। इसी दौरान गश्त पर निकली वन विभाग की क्यूआरटी टीम वहां पहुंची और वन नियमों का हवाला देते हुए काम बंद करने को कहा। आजादी के 75 साल बाद भी सड़क जैसी बुनियादी सुवि...