गुमला, अगस्त 4 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट थाना क्षेत्र के दमकरा गांव में रविवार सुबह पानी भरने गई एक महिला की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान बितो देवी के रूप में हुई है,जो किशुन बड़ाईक की पत्नी थीं।घटना के संबंध में पति किशुन बड़ाईक ने बताया कि बितो देवी हर रोज की तरह सुबह पानी भरने कुएं पर गई थीं।काफी देर तक वापस न लौटने पर वे अपनी बेटी सुमति कुमारी के साथ कुएं की ओर गए। जहां उन्होंने देखा कि बितो देवी का शव पानी में तैर रहा है।ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और तुरंत इसकी सूचना पालकोट पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एएसआई प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला कुएं में गिरने से मौत का प्रतीत...