गुमला, नवम्बर 3 -- पालकोट। प्रखंड परिसर में सोमवार झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के पालकोट शाखा की बैठक आयोजिज हुई। जिला उपाध्यक्ष नारायण भोक्ता की अध्यक्षता वाले बैठक में चौकीदारों से दुर्व्यवहार करने और हाजिरी काटने के आरोप में पालकोट थाना के मुंशी दीपक कुमार सिंह को निलंबित करने की मांग की गई। साथ ही लंबित पेंशन भुगतान, सेवा से विमुक्त चौकीदारों की पुनर्नियुक्ति और चौकीदार संवर्ग नियमावली- 2015 में संशोधन की मांग उठाई गई। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने मुख्यमंत्री से चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया में न्यायालय के आदेश को शिथिल कर अध्यादेश जारी करने की मांग की। साथ ही घोषणा की गई कि छह दिसंबर को रांची में होने वाली रैली में पालकोट अंचल के सभी चौकीदार परिवार सहित शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...