गुमला, जून 3 -- पालकोट, प्रतिनिधि। प्रखंड प्रमुख सोनी लकड़ा ने सोमवार को ग्रामीणों की शिकायत के बाद क्षेत्र के चार आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी केंद्र बंद पाए गए, साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी बेहद कम दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार प्रमुख को लगातार शिकायत मिल रही थी कि पालकोट क्षेत्र के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अनियमित रूप से किया जा रहा है और केंद्रों को मनमाने ढंग से खोला और बंद किया जा रहा है। इसी सिलसिले में सोमवार सुबह 10.30 बजे उन्होंने जेना गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। जहां केंद्र बंद मिला और सेविका प्रभा तिर्की एवं सहायिका किंडो अनुपस्थित थीं। इसके बाद 11 बजे देवगांव पहुंचे। जहां केंद्र बंद मिला और सेविका ज्योति बाखला व सहायिका सरोज लकड़ा भी अनुपस्थित पाईं गईं। 11.30 बजे...