गुमला, सितम्बर 1 -- पालकोट। अंजुमन कमेटी के सदर सगीर मियां का रविवार को इलाज के दौरान रांची में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।सगीर मियां सामाजिक,धार्मिक और शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते थे। अंजुमन कमेटी से लंबे समय तक जुड़े रहने के दौरान उन्होंने समाज के उत्थान के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं।निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। अंतिम संस्कार में विभिन्न समुदायों के लोगों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने कहा कि सगीर मियां का जाना क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...