गुमला, जून 28 -- गुमला, संवाददाता। श्रद्धा-आस्था व विश्वास के उत्सव महाप्रभु जगन्नाथ,भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के रथ यात्रा पर सनातनी विश्वासियों में उल्लास दिखा। शुक्रवार को मंदिरों के पट खुलने के साथ भगवान जगन्नाथ,बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के पूजन-आराधना को लेकर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। पूरे दिन आराधना-उपासना के उपरांत अपराहृन में महाप्रभु जगन्नाथ,भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पवित्र रथ यात्रा मौसी बाड़ी के लिए निकली। रथ को खींचने व महाप्रभु के विराजमान रथ के स्पर्श को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। रथ मेला को लेकर जिले के सभी आंचलिक इलाकें में सनातनी विश्वासियों को सैलाब उनके समीपस्थ इलाके में मंदिरों व रथ मेला में जुटा। लिहाजा जिला मुख्यालय के करौंदी स्थित जगन्नाथ मंदिर,सिसई के नागफेनी स्थित मंदिर सहित सभी प्रखंडो में सजने...