प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के बलीपुर स्थित साई मंदिर से गुरु पूर्णिमा पर होने वाले श्री साई नाथ महोत्सव की शुरुआत बुधवार को हो गई। पहले दिन बाबा की पालकी शोभायात्रा नगर में निकाली गई। बाबा की पालकी में शामिल श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। बुधवार को शाम करीब चार बजे साईनाथ की पालकी यात्रा की शुरुआत शैलेंद्र नाथ ने पूजन करके की। इसके बाद फूलों से सजे रथे पर विराजे शिर्डी के साई भक्तों को दर्शन देने चल पड़े। पालकी यात्रा में महिला, युवा, बुजुर्ग, बच्चे जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। ट्रेजरी चौराहा, अंबेडकर चौराहा, श्रीराम चौराहा, भरत चौक से बाबागंज व भंगवा चुंगी से यात्रा गुजरी तो बाबा के दर्शन को लोग उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं ने फूल बरसाए, संकीर्तन किया। शैलेंद्र नाथ ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव के लिए मंदिर को आकर्ष...