बागपत, नवम्बर 14 -- मान स्तंभ प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन नगर में धूमधाम से भगवान आदिनाथ की पालकी यात्रा व घट यात्रा निकाली गई। जो अतिथि भवन से शुरू होकर नेहरू मूर्ति डाकघर रोड होते हुए मान स्तंभ परिसर में पहुंची। आचार्य नयन सागर के सानिध्य में बड़ी संख्या में इंद्र इंद्राणियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन जैन आचार्य नयन सागर महाराज के सानिध्य में आदिनाथ भगवान की पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा अतिथि भवन से प्रारंभ होकर नेहरू मूर्ति, डाकखाना रोड, गांधी रोड होते हुए ऋषभदेव सभागार मान स्तंभ परिसर पहुंची। पंडित अशोक जैन शास्त्री धीरज के नेतृत्व में दिव्य मंत्रों के साथ ध्वजारोहण राजेश जैन द्वारा किया गया। सौधर्म इंद्र रोहन जैन ने भगवान की शांतिधारा की। कुबेर इंद्र आयुष जैन, यज्ञ नायक अजय जैन, ईशान...