रांची, सितम्बर 29 -- तोरपा, प्रतिनिधि। देवी मंडप तोरपा में पूरे विधि विधान के साथ डोली में बैठाकर मां दुर्गे को पंडाल में लाया गया। सप्तमी को सुबह में ढाक बाजा बजाते हुए बांस से बनी डोली लेकर श्रद्धालु बांसटोली तालाब पहुंचें। महिलाएं माथे पर मंगल कलश धारण की हुईं थीं। तालाब से कलश में जल भरा गया। पुरोहित अनिल मिश्र द्वारा अनुष्ठान कराने के बाद नवपत्रिका को डोली में बैठाकर पंडाल लाया गया। कलश को पंडाल में स्थापित किया गया। नवपत्रिका प्रवेश के बाद पंडाल का पट खोल दिया गया। इधर शारदीय नवरात्र के महासप्तमी को पूजा पंडालों में देवी आहृान, कालरात्री देवी की पूजा, नवपत्रिका प्रवेश, चंडी पाठ, पुष्पाजंलि, आरती सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों से तोरपा एवं आसपास का पूरा क्षेत्र दुर्गापूजामय हो गया। पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये। मां ने पंडालों मे ...