कन्नौज, अगस्त 5 -- कन्नौज, संवाददाता। सावन के अंतिम सोमवार को शहर में धार्मिक उत्साह चरम पर रहा। जहां एक ओर शिव मंदिरों में दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी। तो वहीं महादेव सेना के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली बाबा गौरीशंकर की पारंपरिक पालकी यात्रा इस बार भी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ निकाली गई। पालकी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले बाबा गौरीशंकर ने अपनी प्रजा का हालचाल जाना। भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। सोमवार रात करीब आठ बजे यात्रा की शुरुआत शहर के प्रसिद्ध माता फूलमती मंदिर से हुई। यहां से यात्रा चिरैयागंज, हरदेवगंज, कचहरी टोला, छोटा चौराहा, लाखन तिराहा, रामनारायण तिराहा होते हुए फर्श रोड से होकर बाबा गौरीशंकर मंदिर तक पहुंची। पालकी के साथ चल रही झांकियों ने पूरे माह...