भागलपुर, जुलाई 20 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता मेला प्रारंभ होने के दो दिन पूर्व से हीं यहां नियमित बंगाल के उत्साही कांवरिया आकर्षक एवं भारी भरकम कांवर लेकर जा रहे हैं। जो कांवरिया मार्ग में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शनिवार को गार्डन रिच कोलकाता से 14 कांवरिये पालकी पर राधा कृष्ण की प्रतिमा के बाबाधाम जा रहे हैं। बंटी, कृष्णा और रविन्द्र बम ने बताया कि ये हमलोगों की 9वीं कांवर यात्रा है। हमलोग ये पालकी कांवर ट्रेन से लेकर आए हैं। इसका वजन लगभग 80 किलो है। बारी-बारी से सभी युवक कंधा देकर इसे बाबाधाम पहुंचाते हैं। हमलोगों की कोई मन्नत नहीं है। बाबा बिना मांगे सबकुछ देते हैं। कांवरियों ने बताया कि इसके पूर्व राम परिवार लेकर गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...