भागलपुर, जुलाई 24 -- श्रावणी मेला को लेकर अजगैवीनाथ धाम में देश-विदेश से कांवरिया आते हैं। इस मेले में बंगाल के कांवरियों का जलवा देखने को मिलता है। मेला प्रारंभ होने के दो दिन पूर्व से ही यहां नियमित बंगाल के उत्साही कांवरिया आकर्षक और भारी भरकम कांवर लेकर जा रहे हैं। जो कांवरिया मार्ग में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बुधवार को पहली बार पालकी पर गणेश की आकर्षक प्रतिमा बिठाकर हावड़ा मैदान कोलकता से 16 की जत्था में कांवरिया पहुंचे। जिसमें दो महिला शामिल हैं। जत्थे में शामिल उत्साही युवक कांवरियों ने बताया कि यह पालकी पर गणेश की प्रतिमा लेकर पहली बार जा रहा हूं। इसका वजन लगभग 85 किलो होगा। हमलोग 16 की संख्या में हैं। इस पालकी और प्रतिमा के निर्माण कराने में लगभग 32 हजार रुपये खर्च हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...