नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- बिहार में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लखीसराय में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मद्यनिषेध एवं सीआईडी के विशेष अभियान दल तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डाक पार्सल वाहन के माध्यम से लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। इस मामले में दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। शराब की खेप नए साल में खपाने की तैयारी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दूसरे राज्य से डाक पार्सल वाहन के जरिए शराब की खेप लखीसराय लाई जा रही थी। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर तेतरहाट थाना अध्यक्ष ईलू उपाध्याय के नेतृत्व में चेक पोस्ट के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक चार चक्का डाक पार्सल वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें अलग-अलग कार्टूनों में छिपाकर रखी गई कुल 1612.8 लीटर विदेशी...