रांची, सितम्बर 2 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया मुकचूंद टोली के रहने वाले संजय कुमार से पार्सल में मोबाइल नंबर सही करने का झांसा देकर उनसे 1.73 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। संजय कुमार ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि वह अपने बेटे को एक पार्सल भेजा था। पार्सल में पुत्र का गलत मोबाइल नंबर अंकित कर दिया गया था। 18 अगस्त को उन्हें इसकी जानकारी मिली। इसके बाद वह गूगल से नंबर निकालकर पार्सल की जानकारी हासिल करना चाहा। इसी क्रम में उन्हें गाजियाबाद कृषि नगर पोस्ट ऑफिस से एक व्यक्ति ने फोन किया। कहा कि पार्सल में गलत मोबाइल नंबर होने की वजह से लौट गया है। सही करने के लिए उन्हें दो रुपए भेजना होगा। इसी बीच फोनकर्ता ने एक लिंक उनसे डाउनलोड कराया। इसी दौरान उनके खाते से 18 से 22 अगस्त के बीच 1.73 लाख रुपए ...