मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऑनलाइन ऑर्डर के नाम पर एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ब्रह्मपुरा थाना के मेहदी हसन चौक पर स्थित एक दुकान के मालिक मो. आबिद ने ऑनलाइन मोबाइल पार्ट्स और अन्य सामान मंगवाया था। उसको पार्सल में पानी की बोतलें भेज 37 हजार का चूना लगा दिया गया। मो. आबिद ने इस धोखाधड़ी की शिकायत ब्रह्मपुरा थाने व साइबर थाने में कराई है। पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...