शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- प्लेटफार्म की लगातार निगरानी बनाए रखने के लिए जीआरपी जवान तैनात रहते हैं, उसके बाद भी बाइक चोरी हो गई। मुकदमा दर्ज होने के बाद जीआरपी पुलिस ने रेलवे में पार्सल में कार्य करने वाले सुरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए सुरेन्द्र के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी सुरेंद्र के अनुसार बाइक चोरी करने के मामले में रेलवे के एक सरकारी बाबू का भी हाथ है, हालांकि जीआरपी पुलिस साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए जांच पड़ताल कर रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर अनिल प्रकाश ने बताया कि बाइक चोरी करने वाले को जेल भेज दिया है, बाकी जांच चल रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...