बेगुसराय, मई 18 -- बरौनी। सोनपुर मंडल कार्यालय में शनिवार को पार्सल मार्केटिंग की बैठक आयोजित की गई। संचालन वरीय वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने किया। बैठक के दौरान मंडल के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र बरौनी, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व खगड़िया आदि के व्यापारियों से संपर्क कर आय बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि रेलवे द्वारा हाई वैल्यू टाइम सेंसिटिव पार्सल लाने व भेजने को लेकर एक नई व्यवस्था लाई जा रही है जो कि ईएमयू वंदे भारत प्लेटफ़ॉर्म आधारित होगी। बैठक में सोनपुर मंडल के प्रमुख रेलखंडों के मंडल वाणिज्य निरीक्षक व व्यवसायियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...