पटना, जून 30 -- पार्सल बुक करने में नेटवर्क और सर्वर डाउन होने की समस्या अब नहीं होगी। राज्यभर के सभी नौ हजार 63 डाकघरों को एक ही सॉफ्टवेयर से चलाया जाएगा। इससे कम समय में अधिक काम होगा। इस सॉफ्टवेयर से नेटवर्क की स्पीड बढ़ेगी और हर काम में तेजी आएगी। बता दें कि अभी राज्यभर में हर दिन दस हजार से अधिक केवल पार्सल की बुकिंग होती है। इसमें 20 से 25 फीसदी पार्सल समय पर बुक नहीं हो पाता है। क्योंकि सर्वर डाउन रहता है। ऐसे में आम लोगों को वापस आना पड़ता है। कई बार घंटों इंतजार करने के बाद सर्वर आने के पर पार्सल की बुकिंग की जाती है। आए दिन समय पर पार्सल नहीं पहुंचने की शिकायत भी होती है। सॉफ्टवेयर में बदलाव के बाद यह दिक्कत भी नहीं होगी। पार्सल पहुंचने की समय सीमा भी कम होगी और उसे ट्रैक करना भी आसान हो जाएगा। डाक विभाग बिहार सर्किल के चीफ पोस्...