रांची, नवम्बर 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कोकर की रहने वाली रीता कुमार से साइबर अपराधियों ने पार्सल देने के नाम पर उनसे एक लाख पांच हजार रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में रीता कुमारी ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। रीता ने पुलिस को बताया कि उन्हें दो अक्तूबर को एक व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि उनका एक पार्सल आया है। इस एवज में उन्हें एक हजार रुपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद दस हजार और फिर 85 हजार रुपए का डिमांड किया। जिसके बाद रीता ने राशि की भुगतान कर दी। बाद में उन्हें न तो पार्सल मिला और न ही पैसे ही वापस हुए। जिसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...