फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- थाना साइबर क्राइम पुलिस ने डिलीवरी कम्पनियों के एजेन्ट बनकर पार्सल डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया लगभग दो वर्षों से पार्सल के नाम पर ठगी का काम कर रहे हैं। अब तक करीब 1500 लोगों से ठगी कर चुके हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना साइबर अपराध ने पुलिस बल के साथ पार्सल डिलीवरी के नाम पर काफी समय से फ्रॉड करने वालों का भंडा फोड़ किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को पकड़ा है। उन्होंने विभिन्न राज्यों के हजारों लोगों को अभी तक करोडों रुपये की चपत लगा दी है। साइबर क्राइम पुलिस ने भारत सरकार के समन्वय, प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्यवाही की। पुलिस ने पकड़े अभियुक्त का नाम अंकित पुत्र देशराज सिंह निवासी ग्राम नगला धीर थाना एका तथा भीम पुत्र उपेन्द्र ...