मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंबई एयरपोर्ट पर पार्सल से आए पांच लाख रुपये छुड़ाने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड गिरोह ने एक महिला से 96 हजार रुपये ठग लिये। इसके बाद और रुपये मांगने पर महिला को ठगी का एहसास हुआ। मामले में पताही धर्मपुर की उमा कुमारी ने सदर थाने में एफआईआर कराई है। इसमें एक मोबाइल नंबर धारक के साथ अन्य को आरोपित किया है। आवेदन में महिला ने कहा कि उसे एक अंजान नंबर से कॉल आई। कहा गया कि उनके नाम पर किसी ने पांच लाख रुपये भेजा है। इसमें उनका आधार कार्ड और घर का पता दिया गया है। पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर फंसा है। उक्त पार्सल लेने के लिए रजिस्ट्रेशन व भेजने का खर्च के रूप में कई बार में रुपये ऑनलाइन क्यूआर कोड और यूपीआई पर ट्रांसफर कराये गये। ठगों ने फिर रुपये मांगे तो उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर ...