समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित पार्सल गेट से सोमवार को अवैध शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी चुनाव एवं त्योहार को ध्यान में रखते हुये आरपीएफ, जीआरपी व क्राइम ब्रांच संयुक्त रूप से स्टेशन पर अभियान चला रहे थे। इसी दौरान पार्सल गेट के समीप एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में देखते ही उसकी जांच पड़ताल की गयी। जांच के दौरान उसके बैग से करीब 22 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार कारोबारी रोसड़ा का मनीष कुमार बताया गया है। अभियान में आरपीएफ उप निरीक्षक पीके चौधरी व विनय कुमार चौधरी सहित अन्य कर्मी शामिल थे। बरामद शराब और गिरफ्तार कारोबारी को आगे की कार्रवाई के लिये जीआरपी को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...