रांची, जनवरी 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के रातू निवासी रामानंद तिवारी से साइबर अपराधियों ने पार्सल कैंसिल करने का झांसा देकर उनके खाते से 4.44 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली। रामानंद तिवारी ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। रामानंद तिवारी के मुताबिक, वह परिवार के साथ 30 दिसंबर को पूजा-अर्चना के लिए बनारस गए थे। पूजा करने के बाद जब वह अपने होटल के कमरे में पहुंचे तो देखा उन्हें एक ट्रैफिक चालान ग्रूप में जोड़ा गया है। उनकी गाड़ी का चालान भी आया हुआ था। इसी दौरान उन्हें एक कुरियर कंपनी का कर्मी बनकर फोन किया। कहा कि उनका पार्सल आया हुआ है। उसने उन्हें बताया कि जूता का ऑर्डर था, उसी को लेकर वे आए हुए हैं। रामानंद ने उस कर्मी को बताया कि उन्होंने कोई ऑर्डर नहीं दिया है। तब कर्मी ने उनसे कहा कि नहीं लेना है तो उसे कैंस...