एटा, सितम्बर 28 -- एटा, पार्सल के नाम पर बेटी को धमकाकर साइबर अपराधी ने हजारों रूपये खाते में पड़वा लिए। साइबर अपराधी के धमकी से ड़रे घरवालों ने जेवरात गिरवी रखकर, कर्ज लेकर रूपये भेजे। बाद में जानकारी होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। मामले की शिकायत की। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना अलीगंज के गांव नकटई खुर्द निवासी उमेश चन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 17 अगस्त को बेटी के पास कॉल आई। कॉल उठाने पर साइबर अपराधी ने बताया कि उन्होने पार्सल मंगाया और उसके रूपये देने है। बेटी ने मना किया और बताया कि उन्होने, परिवार में किसी ने भी पार्सल नहीं मंगाया है। बताया कि साइबर अपराधी धमकाने लगा और जेल भेजने की बात करने लगा। वीडियो कॉल करते हुए पार्सल दिखाता और पार्सल में क्या सामान रखा हुआ था वह नहीं बता रहा था। जेल जाने के ड...