एटा, अगस्त 19 -- पार्सल के नाम पर पीड़िता को साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया और हजारों रूपये खाते में पड़वा लिए। जानकारी होने के बाद पीड़िता ने कोतवाली अलीगंज पुलिस से शिकायत की है। थाना राजा का रामपुर के गांव नकटई खुर्द निवासी नंदनी पुत्री उमेश ने शिकायत करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास कॉल आई और बताया कि उनका पार्सल आया और उसे कहां पर भिजवाना है। पीड़िता ने मना किया और कहा कि उन्होने कोई भी पार्सल नहीं मंगवाया है। साइबर अपराधी पुलिस अधिकारी बनकर धमकाने लगे। अधिकारी की फोटो लगा कार्ड भेजा और कहा कि पार्सल नहीं लेने पर जेल भेज देंगे, जिससे पीड़िता डर गई। आरोप है कि साइबर अपराधी ने कई बार में खाते में 85 हजार रूपये पड़वा लिए। बाद में पीड़िता से फिर से रुपये मांगे। पीड़िता ने जानकारी की। पता चला कि साइबर अपराधी है और वीडियो...