हाथरस, सितम्बर 18 -- पार्सल की डिलीवरी कैंसिल कराने के चक्कर में साइबर ठगों का शिकार हुआ युवक - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चाचपुर भटेला के युवक को साइबर ठगों ने बनाया निशाना, 71 हजार ठगे - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस, संवाददात। पार्सल की डिलीवरी कैंसिल कराने के चक्कर में चंदपा क्षेत्र के गांव चाचपुर भटेला निवासी युवक साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने उसे बातों में उलझाकर खाते से 71 हजार रुपए पार कर लिए। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चाचपुर भटेला निवासी रजत पुत्र सुभाषचन्द्र ने एप पर ऑनलाइन शापिंग की, जिसका डिलवरी पार्सल 18 अगस्त 2025 को आना था, लेकिन पार्सल नहीं लेना था, जिस पर डिलीवरी कैंसिल करने के निए एप ...