झांसी, मई 5 -- झांसी, संवाददता आरपीएफ थाने के सामने पार्सल कार्यालय के समीप खड़ी रेलकर्मी की बाइक चोरी हो गई। रेलकर्मी की माने तो सीसीटीवी फुटेज में चोर सवा दो बजे से लेकर ढाई बजे के बीच बाइक चोरी कर भाग गया। रेलकर्मी की शिकायत पर नवाबाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बबीना थाना क्षेत्र के भेल निवासी रेलकर्मी कपिल देव तिवारी ने नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 1 मई को ड्यूटी करने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन बाइक से गया था। उसने बाइक आरपीएफ थाने के सामने पार्सल कार्यालय के पास दोपहर साढे 12 बजे खड़ी कर ड्यूटी पर चला गया। ड्यूटी खत्म कर वह बाइक लेने पार्सल कार्यालय के पास पहुंचा तो देखा बाइक चोरी हो गई है। उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो देखा एक युवक सवा दो बजे से ढाई बजे के बीच चोरी की है। रेलकर्मी ने इसकी शिकायत नवाबाद थाना...