भागलपुर, अगस्त 15 -- भागलपुर। भागलपुर स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालय के कर्मियों के ऊपर खगड़िया जिला के रहने वाले एक व्यक्ति ने अवैध रूप से 350 रुपया वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले में पीड़ित की तरफ से कहीं कोई आवेदन नहीं दिया गया है। वहीं दूसरी ओर एक पार्सल कर्मी ने बताया कि पार्सल कार्यालय के बाहर कुछ लोग निजी तौर पर सामान की पैकिंग करते हैं। उन लोगों का पार्सल कार्यालय के किसी भी कर्मी से कोई लेना देना नहीं है। निजी व्यक्ति को पैकिंग करने को लेकर रुपया दिया होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...