लखनऊ, जुलाई 23 -- डाक विभाग डिजिटल युग में आगे बढ़ रहा है। डाकघरों की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एडवांस्ड पोस्टल ट्रंजैक्शन (एपीटी) एप्लिकेशन लागू होने जा रही है। शहर के 285 डाकघरों में 5 अगस्त से यह प्रणाली लागू हो जाएगी। इसके बाद स्पीड पोस्ट से लेकर पार्सल का भुगतान यूपीआई, क्यूआर स्कैन से किया जा सकेगा। सेवाओं में भी तेजी आ जाएगी। जिले के प्रधान डाकघर, उपडाकघर और शाखा डाकघरों में यह बदलाव होगा। एपीटी एप्लिकेशन डाक विभाग की सेवाओं को पूरी तरह से डिजिटाइज करने के लिए एक उन्नत सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है। इससे ग्राहकों के लिए डाक सेवाओं का उपयोग करना आसान हो जाएगा। डिजिटल होने से सेवाओं में तेजी आएगी और लोगों का समय बचेगा। उनको कतार में खड़े रहना नहीं पड़ेगा। यह प्लेटफॉर्म भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिससे डाक विभाग लग...