मऊ, अगस्त 12 -- मऊ। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की तरफ से रेल यात्रियों की सम्पत्ति की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मऊ स्टेशन पर कार्यरत पार्सल अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को सोमवार को गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने काशी दादर एक्सप्रेस के इंजन के पास वाले डिब्बे में अज्ञात रेल यात्री का एक लाल रंग का बैग प्राप्त हुआ। पार्सल अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पार्सल लोडिंग के दौरान बैग को बरामद किया। बैग की जांच के दौरान मिले प्रपत्रों पर अंकित मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने के बाद बैग रेखा नाम की यात्री का निकला। बैग में 4300 रुपये, आधार कार्ड, अंक पत्र, प्रमाण पत्र आदि को सुरक्षित रख दिया गया था। पूरी जांच पड़ताल के बाद बैग को महिला यात्री को सुपुर्द कर दिया गया। बैग पाने के बाद महिला यात्री का चेहरा खुशी से खि...