वाराणसी, अप्रैल 25 -- वाराणसी। कैंट स्टेशन स्थित पार्सलघर के मालखाने में 30 वर्षों से पड़े पांच सौ कारतूस का शुक्रवार को डायरेक्टर अर्पित गुप्ता की मौजूदगी में एसीपी चेतगंज गौरव कुमार को सौंप दिया गया। अब इन्हें पुलिस लाइन में नष्ट किया जाएगा। वर्ष 1995 में एक पार्सल से 12 बोर के पांच सौ कारतूस मिले थे। पार्सल पर नाम-पता स्पष्ट न होने की वजह से रेलवे उसे भेज न सका। न ही कोई लेने आया। मालखाने में पड़े-पड़े कारतूस खराब होने लगे थे। निस्तारण की प्रक्रिया के दौरान एसीएम आनंद मोहन उपाध्याय, आरआई नलिन प्रसाद और हेड आर्मर राम प्रकाश यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...