रुद्रपुर, जनवरी 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे पार्षद सौरभ बेहड़ पर हुए हमले के मामले का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने पत्नी से विवाद के चलते सहानुभूति पाने को अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद पर हमले की साज़िश रची थी। मामले में पुलिस ने सौरभ के दोस्त इंदर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं खुलासे के बाद विधायक बेहड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने बेटे के कृत्य के लिए समर्थकों और जनता से माफी मांगी। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में मामले का खुलासा एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने किया। उन्होंने बताया कि 21 और 22 जनवरी की रात चेकिंग के दौरान सिडकुल रोड नई बस्ती मोड़ के पास बिना नंबर प्लेट बाइक सवार तीन युवक वंश कुमार निवासी घासमंडी, बादशाह निवासी घासमंडी आदर्श कॉलोनी, दीपक सिंह निव...