नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण), मई 17 -- बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में ससुर और बहू के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में पार्षद ससुर ने अपनी चचेरी बहू को ब्लैकमेल कर उसका रेप किया। आरोपी महिला को उसकी शादी से पहले का एक वीडियो दिखाकर धमका रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बहू की बेतिया जीएमसीएच में मेडिकल जांच कराई गई। पार्षद समेत अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़ित महिला ने शिकारपुर थाने में शिकायत करते हुए बताया कि शादी से पहले वह एक शख्स से वीडियो कॉल पर बात करती थी। इसका फायदा उठाकर उस शख्स ने महिला का वीडियो बना लिया था, फिर उसे वायरल कर दिया था। यह वीडियो हाल ही में एक रिश्तेदार क...