फिरोजाबाद, जनवरी 31 -- एक वृद्ध महिला के मकान पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इसमें एक पार्षद भी शामिल है। वृद्धा जब मकान पर जाती है तो आरोपियों द्वारा धमकी दी जाती है कि अगर वह मकान में आई तो उसको मारकर जमीन में दबा देंगे। एसएसपी के आदेश पर पार्षद समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। थाना दक्षिण में शांति देवी पत्नी भगवान सिंह निवासी मोहल्ला टीला राजपूताना चौराहा ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह 69 साल की वृद्ध महिला है। उसके मकान पर सत्यवती, पूरन सिंह, वैजन्ती देवी, मधू, राजू, पार्षद परवेश अहमद ने कब्जा कर रखा है। जब वह मकान में जाती है तो आरोपी गालियां देकर मारपीट करते हैं। उसको भगा देते हैं। उसके साथ गलत व्यवहार करते हुए धमकी देते हैं कि तू इस घर में आई तो उसको जिंदा जलाकर मार देंगे। मकान के अंदर ही कहीं पर दबा देंगे। महिला काफी ...