कानपुर, जनवरी 4 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। महापौर प्रमिला पांडेय से बागी हुए छह पार्षद पवन गुप्त, विकास जायसवाल, अंकित मौर्या, लक्ष्मी कोरी, आलोक पांडेय और हरिस्वरूप निक्की तिवारी शहर प्रवास पर आए जिला प्रभारी व मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मिले। एक-एक करके पार्षदों ने नगर निगम के भ्रष्टाचार और महापौर के बेटे अमित पांडेय 'बंटी' के खिलाफ जमकर आरोप लगाया। कहा कि नगर निगम में बंटी राज कायम है। नगर निगम से बंटी राज हटवा दें तो शहर के साथ जनता राहत महसूस करेगी। उन्होंने मंत्री से कहा कि 'बंटी राज' से चंद लोगों और चाटुकारों को छोड़ भाजपा पार्षद अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। हालत यह है कि विपक्ष और चहेते पार्षदों के वार्ड में 15वें वित्त आयोग से करोड़ों रुपये के काम हो रहे हैं। इस बीच पार्षद आलोक पांडेय बोले कि हम सभी बंटी राज में जी हुजूरी नही...