गोरखपुर, मई 14 -- वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुर। कोटेदार के पास एक महिला का केवाईसी करने गए पार्षद प्रतिनिधि विजय गुप्ता और कोटेदार के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणी करने को लेकर विवाद हुआ है। इसके बाद पार्षद भी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। पुलिस तहरीर लेकर मामले को शांत कराई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही। जानकारी के मुताबिक, तिवारीपुर थाना क्षेत्र के जफरा बाजार निवासी विनोद गुप्ता मोहल्ले की चंद्रावती नामक महिला की केवाईसीकराने के लिए स्थानीय कोटेदार खलील के यहां गए थे । जहां किसी बात को लेकर कोटेदार खलील से विनोद गुप्ता की कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी कहासुनी में अकारण ही पूर्व पार्षद इरशाद अपने भाई डान तथा एक साथी अमन के साथ आकर विनोद गुप्ता के साथ लात मुक्कों से मारपीट करन...