फरीदाबाद, मार्च 11 -- बल्लभगढ़। फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव के बाद अब मतगणना के लिए दो दिन शेष है। ऐसे में विभिन्न वार्डों में उम्मीदवारों के कार्यालयों में एक बार फिर समर्थकों की रौनक होने लगी है। समर्थक सुबह होते ही कार्यालय पहुंचकर अपने पार्षद की जीत के लिए गणित बैठाना शुरू कर रहे हैं। इतना ही नहीं एक-दो कार्यालय पर तो ऐसे दिखाई दिए जो अपने उम्मीदवार की जीत पक्की मानकर मिठाई कौन सी बॉटी जाए, इसकी योजना बनाते दिखाई दिए। बल्लभगढ़ शहर के प्रमुख वार्ड संख्या-42 में भाजपा उम्मीदवार बुद्धा सैनी के मोहना रोड स्थित कार्यालय सोमवार को उम्मीदवार सहित कई अन्य समर्थक बैठे थे। जो सुबह करीब 10 बजे ही कार्यालय पर पहुंच गए, जो वहां पर अपने उम्मीदवार की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त थे। वह ऊंचा गांव सहित आसपास के एरिया सहित मुख्य बाजार से वोट मिलने का दाव...