फिरोजाबाद, मई 25 -- फिरोजाबाद। रानी नगर में साफ सफाई को लेकर नगर निगम के पूर्व पार्षद के शिकायत करने पर विवाद हो गया। पार्षद पति व पूर्व पार्षद के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में छह लोग घायल हो गए। शनिवार की दोपहर में वार्ड नंबर 29 के प्रधानपति डीपी राठौर तथा पूर्व पार्षद गैंदालाल पक्ष के लोगों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी देर तक अफरा तफरी मच गई। बाद में वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने काफी प्रयासों के बाद उनको शांत कराया। मारपीट में एक पक्ष के पार्षद ऊषा देवी, उनके पति डी पी राठौर तथा सास रामरती देवी दूसरे पक्ष के पूर्व पार्षद गैंदा लाल,भाई पुष्पेंद्र व पत्नी भारती घायल हो गए। पूर्व पार्षद का कहना है कि उन्होंने गुरुवार को क्षेत्र की समस्याओं के बारे में निगम में शिकायत की थी। उसी बात पर डीपी ...