लखनऊ, अगस्त 6 -- इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड की पार्षद के पति ने व्हाट्सऐप ग्रुप पर अभद्र टिप्पणी करने पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चिनहट के रहमानपुर निवासी हरीश अवस्थी की पत्नी रंजना अवस्थी इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड से पार्षद हैं। हरीश के मुताबिक उनकी पत्नी क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही हैं। उनका कहना है कि यह सम्भव नहीं है कि क्षेत्र में एक साथ सारे काम करा दिए जाएं। हरीश का आरोप है कि मटियारी निवासी ब्रजमोहन पुरी ने व्हाट्सऐप ग्रुप पर अभद्र टिप्पणी कर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब कर रहे हैं। इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...