हल्द्वानी, जुलाई 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जिला विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के विरोध में पार्षद रवि जोशी ने बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान प्राधिकरण में नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की नाक के नीचे अवैध निर्माण हो रहे हैं। आम लोगों के द्वारा जानकारी देने पर कार्रवाई की जा रही है। उन्हें अवैध निर्माण की देखरेख के लिए नौकरी दी जाए। पार्षद ने कहा कि विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय के नजदीक हो रहे निर्माण की विभाग को जानकारी तक नहीं होना गंभीर मामला है। इसकी शिकायत मिलने के बाद भी आधी अधूरी कार्रवाई की गई है। एक ओर विभाग के कार्मिक लोगों के जरूरी कामों को नियम बताकर लगातार रोकते रहते हैं, वहीं व्यावसायिक स्थल पर हुए निर्माण की तरफ झांकना तक जरूरी नहीं समझा गया। ऐसे निर्माण की देख...