बगहा, मई 17 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाने में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रिश्तेदार से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले में महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में पार्षद को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया महिला को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पार्षद समेत अन्य आरोपित फरार बताये जा रहे हैं। महिला ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि शादी से पूर्व मैं रमन से वीडियो कॉलिंग से बात करती थी। इसका फायदा उठाकर रमन ने मेरा वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। यह वीडियो मेरे रिश्तेदार के हाथ लग गया। एक माह पूर्व वीडियो का हवाला देकर उसने मुझे ब्लैकमेल किया। उसने धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध भी बना लिया। इसके बाद वह बार-बार इसके लिए दबाव बनाने लगा। बीते 13 ...